Rajasthan Gk Quiz- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व, Question Pdf Download Here

By | November 15, 2023

Rajasthan Gk Questions Pdf & Topic Wise Quiz- In The Post, Our Team Ujylo Update Providing Rajasthan Gk Questions, Rajasthan Gk Online Quiz, Rajasthan Gk Question Topic Wise Test, Interested Candidates Can Download Rajasthan Gk Quiz Pdf In Hindi Directly From Link Given Below.

Rajasthan Gk Online Test Is Important For 3rd Grade Bharti, RPSC 2nd Grade Bharti, Rajasthan 1st Grade Teacher Bharti, Rajasthan Constable Bharti, Rajasthan School Lecturer, Rajasthan Computer Teacher Bharti और Rajasthan All Government Jobs Exam. अगर आपको प्रश्न अच्छे लगे, तो Rajasthan Gk Topic Wise Question Pdf In Hindi पोस्ट के End से Download कर सकते हो I

Rajasthan Gk Quiz- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

Rajasthan Topic Wise Important Quiz Start करने के लिए Start पर क्लिक करे(राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व)

[ays_quiz id=’26’]

Rajasthan Gk Questions In Hindi

1.राजस्थान की मरू कोकिला के नाम से प्रसिद्ध कौन है ?

a)मांगी बाई

b)तीजन बाई

c)रमाबाई

d) अल्लाह जिला बाई

Answer – d

2. मूसी महारानी का संबंध किस रियासत से था ?

a)अलवर

bप्रतापगढ़

c)कोटा

d)उदयपुर

Answer – 4

3. राजस्थान की प्रथम महिला पत्रकार कौन थी?

a)इंदुमती गोयनका

b)विजया भवन भावसर

c)गौरी देवी

d)सूजा राजपुरोहित

Answer – d

4.बेमेल विकल्प का चयन करें?

(a) आधुनिक राजस्थान के निर्माता – मोहन लाल

(b) शेर-ए-राजस्थान – केसर सिंह बारहट

(c) राज्य में उग्रकांति के जनक – अर्जुनलाल सेठी

(d) राज्य में ट्रेड यूनियन आंदोलन – स्वामी कुमारानंद के जनक |

Answer – b

5. जयपुर की प्रसिद्ध मूर्तिकार जिनके द्वारा निर्मित्त धात

देश-विदेश में स्थापित की गई है, वह है

a)पार्वती जोशी

b)ऊषा रानी हूजा

c) प्रतिमा पाण्डे

d) सीमा सोनी

Answer – b

6.श्री हरिभाऊ उपाध्याय के मुख्यमंत्रित्व में अजमेर के उप सूबे के मंत्रिमंडल का गठन किस वर्ष में हुआ?

(a) 1950

(b) 1952

(c)1948

(d) 1947

Answer – b

7. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी तथा उनके द्वारा रचित ग्रंथों के संबंध में सही विकल्प होगा?

स्वतंत्रता सेनानी            रचित ग्रन्थ

A. सागरमल गोपा         1. दुर्गादास चरित्र

B. केसरी सिंह बारहठ    2. वर्तमान राजस्थान

C. जयनारायण व्यास     3. आजादी के दीवाने

D. रामनारायण चौधरी    4. मारवाड़ में उत्तरदायी शासन

  • A B C D 
  • (a) 1 2 34
  • (b) 3 142
  • (c) 3412
  • (d) 4 132

Answer – (b)

8.. ‘वागड़ का गाँधी’, ‘आदिवासियों का मसीहा’ आदि उपनामों से

किसे जाना जाता है?

(a) हरलाल सिंह

(b) हरिभाऊ उपाध्याय कस

(c) भोगीलाल पाण्ड्या

(d) गोकुल भाई भट्ट

Answer – (c)

9. भारतीय स्वतंत्रता का पहला मोनोग्राम किसके द्वारा जारी किया

गया था?

(a) केसरीसिंह बारहठ

(b) प्रतापसिंह

(c) भोगीलाल पाण्ड्या

(d) जमनालाल बजाज

Answer – (a)

10. राजस्थान का जतिनदास किस स्वतंत्रता सेनानी को कहा जाता है?

(a) हीरालाल शास्त्री

(b) विजयसिंह पथिक

(c) बालमुकुन्द बिस्सा

(d) भोगीलाल पण्ड्या

Answer – (c)

11.’भारत माता का पुत्र उसकी भक्ति के लिए शहीद हो गया। इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है।’ यह शब्द थे?

(a) केसरीसिंह बारहठ

(b) बालगंगाधर तिलक

(c) जोरावरसिंह

(d) भगतसिंह

Answer – (a)

12. निम्न में से कौन राजस्थान की प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना है?

(a) मधुभट्ट तैलंग

(b) मीनाक्षी ठाकुर

(c) लीलावती अड़सुले

(d) प्रेरणा श्रीमाली

Answer – (d)

13. राजस्थान में ट्रेड यूनियन आन्दोलन का जनक किसे माना जाता है?

(a) स्वामी पूर्णानन्द

(b) स्वामी नित्यानन्द

(c) स्वामी केशवानन्द

(d) स्वामी कुमारानन्द

Answer – (d)

14.  जोधपुर का स्वतत्रता सनानी जिन्होंने केसरिया साड़ी पहनकर

महिलाओं के सत्याग्रह दस्ते का नेतृत्व किया?

(a) महिमा देवी किंकर

(b) विमला देवी

(c) श्रीमती दुर्गावती देवी

(d) जानकी देवी बजाज

Answer – (a)

15. निम्न में से कौन राजस्थान की प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी थी? (a) किशोरी देवी

(b) नारायणी देवी वर्मा लिए

(c) दुर्गावती देवी

(d) उक्त सभी

Answer – (d)

16. बीकानेर की स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने दूधवाखारा आंदोलन का उशाला

नेतृत्व किया

(a) भारती देवी द्

(b) रामा देवी

(c) सत्यवती शर्मा

(d) खेतूबाई

Answer – D

17. भारत की ‘डिस्कस थ्रो’ की राष्ट्रीय महिला विजेता जो राजस्थान

से है

(a) कृष्णा पूनियाँ

(b) के. मृदुला

(c) कौर अमरदीप

(d) कौर गुरमीत

Answer – A

Rajasthan Topice Wise Quiz-राजस्थान के लोक देवता और देवी- Pdf भी डाउनलोड करें

18. महात्मा गाँधी की मानस पुत्री के रूप में किसे जाना जाता हैं?

(a) सूजा राजपुरोहित

(b) सत्यभामा

(c) इन्दुमती गोयनका

(d) जानकी देवी बजाज

Answer – (b)

19..’शेर-ए-राजस्थान’,’धुन का धनी’ आदि उपनामों से किस

स्वतंत्रता सेनानी को जाना जाता है?

(a) जयनारायण व्यास

(b) जमनालाल बजाज

(c) हरिभाऊ उपाध्याय

(d) हीरालाल शास्त्री

Answer – (a)

20. राज्य में ‘उग्र क्रांति का जनक’ किसे माना जाता हैं?

 (a) जमनलाल बजाज

(b) अर्जुनलाल सेठी

(c) रामनारायण चौधरी

(d) विजयसिंह पथिक

Answer – (b)

21. एक स्वतंत्रता सेनानी द्वारा एक काव्य पाठ ‘नौ रत्नों के पंजों से  बचो भूप जवाहर तुम, जैसाण के किले पे तिरंगा पाओगे।’ एक राजा के दरबार में किया गया। यहाँ जैसाण का अर्थ है?

(a) जोधपुर

(b) जैसलमेर

(c) जसवन्तगढ़

(d) जैतारण

Answer – (b)

22. राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम के भामाशाह के नाम से प्रसिद्ध

क्रांतिकारी है?

(a) सेठ दामोदरदास राठी

(b) आत्माराम पांडुरंग

c) हिसामुद्दीन उस्ता

(d) कोई नहीं

Answer – (a)

Rajasthan Gk Quiz(राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व)Question Pdf Download- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *